India vs Pakistan World Cup 2019: Virat Kohli ahead of clash says we can beat anyone| वनइंडिया हिंदी

2019-06-15 357

It's almost time for only the 7th World Cup match between India and Pakistan. The two-arch rivals face each other in what is expected to be a blockbuster match (weather permitting) in Manchester on Sunday. No surprise, there's massive hype around the World Cup 2019 meeting between India and Pakistan. India are heading into the match with a 6-0 record in the quadrennial tournament but Pakistan had beaten Virat Kohli's men in the final of Champions Trophy in London just 2 years ago.

16 जून रविवार को विश्व कप का सबसे ज्यादा हाई-वोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाना है। इस मैच को लेकर खिलाड़ी तो पूरी तरह से तैयार हैं और साथ ही क्रिकेट प्रशंसक भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली ने कहा कि, ‘पाकिस्तान के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम किसी प्रकार के दबाव में नहीं है। टीम इंडिया एक यूनिट की तरह खेल रही है और पहले के दो मैचों में ये देखने को मिला है’।

#WorldCup2019 #IndiavsPakistan #ViratKohli